नागौर में एक से दस जुलाई तक सेना भर्ती रैली

Army recruitment rally in Nagaur from July 1 to july 10

नागौर। राजस्थान में नागौर जिले के अभ्यार्थियों के लिए आगामी एक से दस जुलाई तक सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

सेना भर्ती कार्यक्रम के अनुसार यह भर्ती नागौर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी जहां एक जुलाई को डीडवाना एवं बाहरी तथा विशेष मंजूरी प्राप्त अभ्यार्थियों, दो जुलाई को मुंडवा, जायल और मकराना, तीन जुलाई को लाडनू, रियाबड़ी और डेगाना, चार जुलाई को नागौर, परबतसर एवं खींवसर तथा पांच जुलाई को मेड़ता, कुचामन और नावां क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए दौड़ आयोजित की जाएगी।

इसके बाद दस्तावेजों की जांच एवं चिकित्सा परीक्षा छह से दस जुलाई तक होगी। जिन अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के दौरान गलती से गलत तहसील भर दी है, वे अपने प्रवेश पत्र में अंकित तहसील एवं तिथि को ही दौड़ में शामिल हों।