आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय में कला एवं शिल्प प्रदर्शनी

अजमेर। पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 12 फरवरी से चल रही तीन दिवसीय कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का समापन गुरुवार को होगा।

प्रदर्शनी का उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को किेया था। विद्यालय के कला विभाग की प्रभारी आचार्य छाया जाटव ने बताया की प्रदर्शनी में वर्षभर विद्यालय की प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित विविध कलाकृतियों को प्रस्तुत किया गया है।

कैनवास पेंटिग, लिप्पन आर्ट, पॉट्स पेंटिंग, बोटल आर्ट, म्यूरल क्ले आर्ट, पोप स्टिक पेंटिंग, फेम क्ले आर्ट, मुखौटा कला, पेपर क्राफ्ट, वुड ब्लॉक क्राफ्ट, मड्स आर्ट, पेंसिल स्कैच, कार्ड बोर्ड क्राफ्ट आदि सम्मिलित हैं।

द्यालय के कक्षा 7 के छात्र सुमित के द्वारा वेस्ट कार्डबोर्ड्स का उपयोग कर बनाए गए श्री राममंदिर, केदारनाथ, उज्जैन महाकाल मंदिर, इंडिया गेट आदि वास्तु मॉडल्स आकर्षण का केंद्र हैं।

कक्षा 6 में पढ़ने वाले प्रिंस ने महज 2 घंटे में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का सुंदर पोट्रेट पेंसिल से उकेरा। जिस पर देवनानी ने स्नेह पूर्वक अपने हस्ताक्षर कर उसे विद्यार्थी के लिए ऐतिहासिक बना दिया। प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने बताया की आमजन प्रदर्शनी का अंतिम दिन भी अवलोकन कर सकेंगे।