डीग में 10000 फर्जी सिम आपूर्ति करने की आरोपी मीना मेव अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर एवं डीग जिलों में बढ़ते साइवर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मेवात क्षेत्र में शुरू किए गए ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब उसने साइबर ठगों को करीब 10 हजार फर्जी मोबाइल सिम सप्लाई करने की आरोपी महिला को धरदबोचा।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर घरों की छत पर चढ़कर फरार हो जाने बाली मेवात में सिम सरगना के नाम से मशहूर मीना मेव पर दो दिन पहले ही डीग पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला से बड़ी संख्या में सिम भी बरामद की गई हैं। पाई, गांवड़ी और बामणी गांवों में कार्रवाई के दौरान 10 साइबर ठगों को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार मीना मूल रूप से असम की निवासी है, जो इस धंधे के कारण गांवड़ी गांव के झब्बू के संपर्क में आई और उससे शादी कर ली। वह असम से फर्जी सिम लाकर साइबर ठगों को बेचने का बड़े स्तर पर कारोबार करती है। इसने अलवर, हरियाणा और भरतपुर के मेवात क्षेत्र में साइबर ठगों को अब तक करीब 10 हजार सिम की आपूर्ति की है। मीना साइबर ठगों को दो हजार रुपए में एक सिम बेचती थी।