उत्तरी सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, 23 सैन्यकर्मी लापता

नई दिल्ली। सिक्किम के उत्तरी क्षेत्र में ल्होनक झील के उपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में स्थित तीस्ता नदी में आए उफान के कारण आस पास के क्षेत्र जलमग्न हो गए जिसकी चपेट में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान आने से 23 सैनिकों के लापता होने की खबर है।

सेना के अनुसार चंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण भी जलस्तर 15 से 20 फुट बढ गया। इसके कारण निकट के सैन्य प्रतिष्ठानों में खड़े सैन्य वाहन पानी और कीचड़ की चपेट में आ गए। इन प्रतिष्ठानों में तैनात 23 सैन्यकर्मियों के लापता होने की खबर है। सेना की ओर से कहा गया है कि अभी घटना के बारे में विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है। लापता सैनिकों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सेना ने बताया है कि डिक्चू और टूंग में दो बांधों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर मिली है। सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी क्षेत्र में फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं।

23 सैनिकों के लापता होने से ममता बनर्जी चिंतित

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सिक्किम में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में 23 सैनिकों के लापता होने पर गहरी चिंता व्यक्त की। बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया कि सिक्किम में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में 23 सैनिकों के लापता होने की खबर सामने आने से बेहद चिंतित हूं।

उन्होंने कहा कि इस मामले पर एकजुटता व्यक्त करते हुए और अगर किसी भी तरह सहायता की मांगी गयी तो हमारी सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देने का वादा किया गया। मैं उत्तर बंगाल के सभी संबंधित लोगों से आपदाओं को रोकने के लिए मौजूदा मौसम में अधिकतम सतर्कता बनाए रखने का भी आग्रह करती हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले ही अपने मुख्य सचिव को जल्द से जल्द आपदा प्रबंधन तैयारी उपायों का समन्वय करने के लिए कहा है। बनर्जी ने बताया कि कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत कार्याें की निगरानी के लिए राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तर बंगाल भेजा गया है। बनर्जी ने कहा कि इस गंभीर आपदा में कोई जनहानि न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज कहा कि इस बीच, अचानक और चिंताजनक घटनाक्रम में सिक्किम के उत्तरी जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात तीस्ता नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है। मंगन जिला पुलिस अधीक्षक सोनम डेटचू ने हाई अलर्ट की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि निचले इलाकों के सभी पुलिस थानों को अलर्ट पर रखा गया है और तीस्ता नदी के किनारे रहने वाले लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल ऊंचाई वाले इलाकों पर जाने की सलाह दी गई है।