बांग्लादेश जा रहे विमान की नागपुर एयरपोर्ट में आपात लैंडिंग

नागपुर। बांग्लादेश जा रहे एयर अरेबिया के विमान ने एक बुजुर्ग यात्री के बीमार पड़ जाने के कारण बुधवार को यहां डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन चिकित्सा लैंडिंग की।

हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से बंगलादेश के चटगांव जाने वाली उड़ान-जी9526 को नागपुर के लिए पुनर्निर्देशित किया गया, जहां विमान सुबह 5.40 बजे उतरा और बीमार यात्री को तुरंत हवाई अड्डे पर चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा देखा गया और बाद में उसे यहां शहर के केआईएमएस -किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह सात बजकर 15 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक 60 साल का है और उसे वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि एयर अरेबिया के कर्मचारियों ने मरीज के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया है।