बेगूसराय : शराब माफिया ने नावकोठी के एसआई को कार से टक्कर मार की हत्या

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) खामस चौधरी की शराब माफिया ने कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि नावकोठी थानाध्यक्ष को मंगलवार की आधी रात को सूचना मिली कि एक अल्टो कार से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए एसआई चौधरी के नेतृत्व में रात्रि गस्ती दल को भेजा गया।

सूत्रों ने बताया कि दल छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास रुकी तो उसे एक कार आती हुई दिखी। कार चालक ने पुलिस को देख गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और एसआई चौधरी (52) को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे रखे पत्थर पर गिर गए। उनका सिर पत्थर से लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में होमगार्ड का एक जवान घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसआई चौधरी मधुबनी जिले में अरिया थाना क्षेत्र के रहिका गांव के रहने वाले थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इस हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बखरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस कार मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।