अमिका शैल आइटम नम्बर पर प्रदर्शन के लिए तैयार

कोलकाता। गायिका से अभिनेत्री बनी अमिका शैल एक्शन और रोमांच वाली मलयालय फिल्म बांद्रा में विशेष आइटम नम्बर पर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अमिका ने टेलीविजन, ओटीटी पर कई प्रोजेक्ट और कुछ बॉलीवुड की फिल्में करने के बाद वह अपने काम का विस्तार कर रही है और इस साल मॉलीवुड यह उसका दूसरा आइटम नम्बर है।

इस आइटम गाने की कोरियाग्राफी प्रसन्ना सुजीत ने की है। फिल्म का निर्देशन अरुण गोपी ने किया है तथा फिल्मांकन केरल के अथिरापल्ली में हुआ। फिल्म में तमन्नाह भाटिया और दिलीप के अलावा डीनो मोरिया, सरथ कुमार, सिद्दीकी आदि कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म की पटकथा उदयकृष्ण ने लिखी है।

अमिका ने कहा कि मैं इस तरह के कलाकारों की टीम के साथ इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मुझ पर विचार करने के लिए मैं निर्माता अजित विनायक की बहुत आभारी हूं। मैं गाने के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं।