भारत को जानो प्रश्नमंच प्रतियोगिता में 23 विद्यालयों ने लिया भाग

भारत विकास परिषद
अजमेर। भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा की ओर से आयोजित की गई भारत को जानो अंतर्विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता में 23 विद्यालयों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में राष्ट्रीय मिलिट्री विद्यालय ने तथा वरिष्ठ वर्ग में महेश्वरी पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने बताया कि खचाखच भरे सूचना केंद्र के ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत की राजनीति, धर्म, संस्कृति, भूगोल, खेल, मनोरंजन तथा इतिहास आदि से संबंधित सवाल पूछे गए। लीग तथा फाइनल राउंड में इमेज, ऑडियो-वीडियो तथा बज़र राउंड में क्विज मास्टर हरीश बेरी और दिलीप पारीक ने कई रोचक प्रश्न पूछे। कड़ी स्पर्धा के चलते कई बार मैच टाई हुए, जिसका निर्णय बजर राउंड द्वारा लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों से भी भारत की उपलब्धियों संबंधित रोचक सवाल पूछे गए तथा पुरस्कार दिए गए।

ऑस्कर अवॉर्ड प्राप्त गाने नाटो-नाटो का ऑडियो चलाकर जब प्रश्न पूछा गया तो एक प्रतियोगी ने इस गाने पर डांस कर सबका दिल जीत लिया। इसी तरह चंद्रयान की सफलता पर जब प्रश्न पूछा गया तो खूब देर तक सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

उद्घाटन सत्र में परिषद के सदस्य संजय शर्मा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में इस तरह की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नई पीढी देश का भविष्य है और उसे हमारे राष्ट्र के गौरवपूर्ण इतिहास की जानकारी होनी चाहिए। प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि संकल्प शक्ति से उपलब्धि हासिल की जा सकती है।

इस शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रहने वाली टीमें 15 अक्टूबर को भीलवाड़ा में होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

प्रतियोगिता में प्रायोगिक बहुउद्देशीय विद्यालय, द टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल, वृंदावन पब्लिक स्कूल,आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय पुष्कर मार्ग, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, न्यू पैटर्न प्रोग्रेसिव सेकेंडरी स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल, राष्ट्रीय मिलिट्री विद्यालय, महात्मा गांधी गेवरमेंट स्कूल वैशाली नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौरसियावास,आर्यन पब्लिक स्कूल, एचकेएच पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय मदार, गुजराती सीनियर सैकंडरी स्कूल, भगवान महावीर सीनियर सेकंडरी पब्लिक विद्यालय, सेंट स्टीफंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय, एम जी आर्य पब्लिक स्कूल, प्रेसीडेंसी स्कूल, राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी, सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल, सेंट एंसलम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोफिया सीनियर सैकंडरी स्कूल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडियावास की टीमों ने भाग लिया।

सुरेश गोयल ने सभी का स्वागत किया तथा राजकुमार गोयल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने किया। समापन सत्र में रेनु सारस्वत, डॉ सुरेश गाबा, लक्ष्मीनारायण बंसल, केजी गोयल, सीमा शर्मा, सोमरत्न आर्य, आनंद सिंह राठौड़ तथा उपस्थित सदस्यों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

भारती कुमावत, बरखा बेरी, राजेश गाबा, सविता अग्रवाल तथा रेनु सारस्वत ने वन्देमातरम गीत प्रस्तुत किया। अनिल शर्मा ने तकनीकी विशेषज्ञ सेवाएं दीं। कमल किशोर वर्मा, के जी गोयल तथा त्रिलोक शर्मा ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मोहन लाल कुमावत,लक्ष्मी शाह, कांति कुमार बचलस, विजय सिंह तथा सुनील अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

परिणाम इस प्रकार रहे –

कनिष्ठ वर्ग
प्रथम – राष्ट्रीय मिलिट्री विद्यालय
द्वितीय – सेंट स्टीफंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल
तृतीय – सेंट एंसलम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल

वरिष्ठ वर्ग
प्रथम – माहेश्वरी पब्लिक स्कूल
द्वितीय – आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, पुष्कर मार्ग
तृतीय – राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, वैशाली नगर