भारत विकास परिषद की अजमेर मुख्य शाखा का संस्कृति सप्ताह प्रारंभ

अजमेर। भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा अजमेर की ओर से 11 सितंबर से 17 सितंबर तक संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

परिषद की महिला संयोजिका भारती कुमावत ने बताया कि संस्कृति सप्ताह का पहला दिन सहयोग दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर दसवीं और बारहवीं कक्षा की 7 छात्राओं की बोर्ड की फीस जमा करवाई गई। इस प्रकल्प में शाखा अध्यक्ष संजय शर्मा तथा सतीश भटनागर का सहयोग रहा।

12 सितंबर को ‘एक दिन महापुरुषों के नाम’ के रूप में मनाया जाएगा जिसमें झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। 13 सितंबर का दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत राजकीय डिस्पेंसरी वैशाली नगर में हीमोग्लोबिन जांच एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

14 सितंबर को परिषद परिवार के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा एवं उनसे चर्चा की जाएगी। 15 सितंबर को संपर्क दिवस, 16 सितंबर को सम्मान दिवस तथा 17 सितंबर को संस्कार दिवस मनाया जाएगा। संस्कृति सप्ताह प्रभारी नीता भटनागर के अनुसार प्रांतीय संरक्षक डॉ कमला गोखरु तथा सुषमा शर्मा का विशेष योगदान रहा।