भरतपुर : 8000 रूपए की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर ASI निलंबित

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बयाना थाना की कैलादेवी झील पुलिस चौकी के इंचार्ज खुशीराम का आठ हजार रुपए लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा उसे निलंबित कर दिया गया।

पीड़ित बरखेड़ा निवासी भूपेंद्र ने बताया कि उसके पास शराब का ठेका था। आरोपी एएसआई मंथली वसूल करने का दबाव बना रहा था। मंथली देने से मना किया तो मुझे एवं मेरे बेटे को मारपीट के झूठे मामले में फंसाया। इसी मामले से नाम हटाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।

8 हजार की रिश्वत देने का वीडियो बनाया। वीडियो में चौकी इंचार्ज खुशीराम रकम लेते दिख रहा है। रकम लेते हुए एएसआई 500-500 के 16 नोट गिनता है और कहता है, ये तो 8 हजार ही हैं, 10 हजार रुपए देने की बात हुई थी।

पीड़ित भूपेंद्र ने गांव नगला धोर निवासी एडवोकेट हरिमोहन के जरिए एएसआई को पैसे दिलवाए और उसका वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने एक्शन लेते हुए झील चौकी इंचार्ज एएसआई खुशीराम को सस्पेंड कर लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं।