भरतपुर : आरक्षण आंदोलन समाप्त, आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बहाल

भरतपुर। राजस्थान में माली, सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाह, काछी समुदाय को 12 प्रतिशत आरक्षण की मांगों को लेकर फुले आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 12 दिनों से चल रहे आंदोलन के समाप्त करने की घोषणा के बाद आज आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 12 दिन बाद आम जनता के लिए खुल गया।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर भरतपुर के हलेना-वैर रोड के गांव अरोदा पर सड़क की सफाई का काम शुरू किया है। आंदोलन के समाप्त होने की घोषणा के बाद नेशनल हाईवे पर यातायात सामान्य होने के साथ आम जनजीवन के पटरी पर लौट आने की सम्भावनाओ के बीच लोगों ने खुशी भी जाहिर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने आंदोलन स्थल अरोदा पहुंच आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की और इसके बाद बे तुरंत ही आंदोलन स्थल से चले गए। बताया गया कि आंदोलन समाप्ति की घोषणा होने के करीब एक घंटे बाद तक आंदोलनकारी हंगामा करते रहे लेकिन बाद में वे आन्दोलनस्थल से चले गए। आंदोलनकारियों के हाइवे से हट जाने पर सड़क पर लगे टेंट भी हटा लिए गए।