अपराधी के खिलाफ पुलिस और कानून को मजबूती से काम करने की जरूरत : सचिन पायलट

भीलवाड़ा। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपराध के खिलाफ पुलिस और कानून को मजबूती से काम करने की जरूरत बताते हुए कहा है कि यह जरूरी हो गया है कि अपराध करने से पूर्व लोगों के मन में भय पैदा हो ताकि नरसिंहपुरा में किशोरी के साथ हुई जैसी घटना कोई फिर अजांम न दे पाए।

पायलट ने भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र के नरहसिंपुरा गांव पहुंचकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया और इसके बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले रुह कांप उठे। इसके लिए पुलिस और कानून को मजबूती से काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया। मानवता की सारी सीमा लांघी गई है। इस घटना के सभी आरोपी पकड़े गए हैं और बहुत जल्द चालान पेश कर दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी।

पायलट ने कहा कि घटनाएं होती है, मुकदमें दर्ज होते है, जांच चलती है और लोग बाद में भूल जाते है लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों का चालान पेश किया जाएगा और न्यायालय में समय पर आरोपियों को सजा मिले ऐसे प्रयास में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

पायलट ने इस घटना को मानवता पर कलंक बताते हुए कहा कि समाज में इस तरह की मानसिकता पनप रही है जो ठीक नहीं है। इस मानसिकता को बदलने के लिए लोगों में भय पैदा करना पड़ेगा ताकि ऐसी घटना करने से अपराधी कांप जाए। इसके लिए पुलिस को मजबूत होना पड़ेगा और कानून में भी सख्ती लाने की जरूरत है। उन्होंने इस मामले में किसी भी दल को राजनीति नहीं कर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए।

एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ षड़यंत्रपूर्वक मानहानि का मामला दर्ज किया गया लेकिन देश में लोकतंत्र जीवित है और सुप्रीमकोर्ट ने उसे जिंदा रखा है। उन्होंने कहा कि किसी नेता की आवाज को इस तरह से दबाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी तो नई ऊर्जा के साथ फिर लोकसभा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कल राजस्थान आ रहे है। उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर भी मौजूद थे।