भिवाड़ी की अंजू नए शोहर नसरूल्ला के साथ पाकिस्तान भ्रमण पर निकली

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी की अंजू अब पाकिस्तान में अपने नए शोहर नसरूल्ला के साथ पाकिस्तान भ्रमण अनेकों लोगों से मुलाकात की।

मुलाकात में अंजू ने कहा कि जब भी वह भारत जाएंगी तो अपने नए शौहर नसरुल्ला के साथ भारत जाएंगी और फिर उन्हीं के साथ वापस लौट आएं। पाक पहुंची अंजू ने कहा कि उन्होंने देश के साथ कोई गद्दारी नहीं की। आप बच्चों के साथ कुछ हुआ है वह इस चीज को कबूल करती हैं। वह अपने बच्चों से मिलेंगी या नहीं इस पर वो कुछ नही कहती।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित एक ब्लॉगर के रिसोर्ट में अंजू और उसके पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह पहुंचे और ब्लॉगर ताहिर खान के साथ उन्होंने बातचीत की। जहां एक वीडियो शूट किया गया। इस वीडियो में अंजू का मुख्य रूप से इंटरव्यू था। ब्लॉगर ब्लॉगर ताहिर खान से बात करते हुए वह कहती हैं कि मैने देश के साथ गद्दारी नहीं की बच्चों से की। लेकिन इतनी नहीं की।

जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान आपको कैसा लग रहा है तो अंजू ने जवाब दिया कि यहां सब पॉजिटिव हैं। खूबसूरत जगह है और नसरुल्लाह भी मेरे प्रति पूरी तरह पॉजिटिव है। उसने कहा कि भारत के लोग यह कहते हैं कि वहां जाकर हुए पाकिस्तान की तारीफ कर रही है लेकिन पाकिस्तान की तारीफ करनी चाहिए और दोनों देशों के बीच कोई नफरत नहीं है। पहले भारत और पाकिस्तान एक ही थे एक ही जमीन थी। बॉर्डर बाद में बने हैं। जो इंसानों ने बनाए हैं।

अंजू ने कहा कि मुझे इंडिया से प्यार है और वह भारत जाएंगी । नसरुल्ला के साथ जाएंगी। उन्होंने भारत के देशवासियों से भी अपील की मेरे लिए पॉजिटिव सोचें। मैं इंडिया की दुश्मन नहीं हूं मैं भी इंसान हूं। मुझे भी जीने का हक है।