भोजपुरी अभिनेता सुदिप पाण्डे को एक सोसाइटी के कार्यालय में बनाया बंधक, सकुशल छुड़ाया

मुंबई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुदिप पाण्डे को सैटेलाइट टाउनशिप में हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों के कहने पर चौकीदार ने उन्हें बंधक बना लिया था, हालांकि समय पर फोन मिलने पर पुलिस ने अभिनेता को सकुशल छुड़ा लिया था।

पुलिस ने शक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अभिनेता पांडे को वाशी स्थित पुनीत चैंबर प्रिमाइसेस कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में बंधक बनाया गया था। एपीएमसी पुलिस थाना इस मामले की जांच कर रही है।

अभिनेता के अनुसार उन्हें सोसाइटी के सदस्यों के निर्देश पर चौकीदार शिवम पांडे ने उसे 8 फरवरी को चार घंटे तक कार्यालय में बंधक बना कर रखा था। कार्यालय को दरवाजा तब खुला जब मीडिया और पुलिस अभिनेता की सहायता के लिए वहां पहुंची। इससे पहले सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष विनोद नायर और मैनेजर विजय मेनन के खिलाफ अभिनेता ने कथित रूप से पैसे उगाही करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अनियमितताओं के कारण इस सोसाइटी को खत्म कर दिया गया था और सोसाइटी के पदाधिकारियों ने स्वीकार किया कि विनोद नायर ने उनसे झूठ बोला, उन्हें गुमराह किया और धोखे से अभिनेता के खिलाफ उनके हस्ताक्षर लिए।

सोसाइटीके नए अध्यक्ष संजय रुइया और मैनेजर विजय मेनन ने अभिनेता को धमकी दी और उन्हें अपने कार्यालय में बंद रखा। सुदिप ने कहा कि उन्हें पुलिस और मीडिया को फोन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक माणिक नलावडे ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।