जून माह में ट्रेनों में बेवजह चैन पुलिंग व अनाधिकृत वैंडरो के विरुद्ध कार्रवाई

अजमेर। अजमेर मण्डल मे जून माह मे बिना उचित कारण के चैन पुलिंग करने, अनाधिकृत वैंडरो और रेल सीमा में अनाधिकृत रुप से प्रवेश करने वालों के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) अजमेर मण्डल ने जोरदार कार्यवाही की है, जिससे अपराधियों में डर का माहौल है।

मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के निर्देश पर अवैध रूप से चैन पुलिंग करने वालों और अनाधिकृत वेंडरों पर नकेल कसते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अमिताभ मंडल सुरक्षा आयुक्त, अजमेर के निर्देशन अजमेर मण्डल मे जून माह मे रेल सीमा में अनाधिकृत रुप से प्रवेश की रोकथाम के लिए 87 कार्यवाही की गई।

इस दौरान रेल सीमा से लगते गांवों, पंचायतों व स्कुलों में लगभग 2 हजार लोगों को इस संबंध मे समझाईश भी की गई। अनाधिकृत रुप से रेल सीमा में प्रवेश करने वाले 704 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किए गए जिस पर रेलवे कोर्ट द्वारा 54 हजार से अधिक रुपये का जुर्माना किया गया।

इसी प्रकार अजमेर मण्डल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सवारी गाडियों में बेवजह चैन पुलिंग (एसीपी) की रोकथाम बाबत 519 कार्यवाही की गई। बिना उचित कारण के जंजीर नही खींचने के प्रति यात्रियों को जागरुक करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा लाउड हैलर एवं पीए सिस्टम का उपयोग किया गया व यात्रियों को एसीपी नही करने हेतु पम्पलेट बांटे गए व समझाईश की गई।

सवारी गाडियों में एसीपी की रोकथाम के लिए एस्कोर्टिंग हेतु महिला व पुरुष बल सदस्यों को तैनात किया गया जिससे गाडियों के संचालन व समयपालन को बनाए रखने में मदद मिली। सवारी गाडियों में अनाधिकृत रुप से एसीपी करने वाले 111 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्यवाही करते हुए मामले दर्ज किए गए। जिस पर रेलवे कोर्ट द्वारा 44 हजार से अधिक रुपए का जुर्माना किया गया।

साथ ही सवारी गाडियों में अनाधिकृत वैंडरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 83 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किए गए। जिस पर रेलवे कोर्ट द्वारा 27 अनाधिकृत वैंडरो के विरुद्ध 7 हजार से अधिक रुपए का जुर्माना किया गया।

रेल यातायात प्रभावित

रेलवे द्वारा कम यात्री भार को देखते हुए कुछ रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है। इस कारण अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगीः-
1. गाडी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 18.07.23 से 29.08.23 तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09524, दिल्ली सराय- ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.07.23 से 30.08.23 तक रद्द रहेगी।
3 . गाडी संख्या 09039, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.07.23 से 27.09.23 तक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 09040, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.07.23 से 28.09.23 तक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.07.23 से 28.09.23 तक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.07.23 से 29.09.23 तक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 09067, वलसाड-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.07.23 से 31.07.23 तक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 09068, उदयपुर-वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 18.07.23 से 01.08.23 तक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 09093, उधना-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.07.23 से 26.08.23 तक रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 09094, भगत की कोठी-उधना साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.07.23 से 27.08.23 तक रद्द रहेगी।

इसी प्रकार रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे पर भारी बारिश के कारण पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण अजमेर मण्डल से सबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 05615, उदयपुर-गुवाहाटी दिनांक 12.07.2023 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 05616, गुवाहाटी-उदयपुर दिनांक 16.07.2023 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर दिनांक 13.07.2023 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता दिनांक 17.07.2023 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14312, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को भुज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली सराय-नई दिल्ली-साहिबाबाद-गाजियाबाद होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को किशनगंज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी।