मां सीमा खान के साथ काम करेगी बिग बॉस फेम सारा खान

Sara Khan ropes in her real mom seema Khan to play real mother

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस फेम सारा खान अपनी मां सीमा खान के साथ काम करने जा रही है। सारा ख़ान के आगामी धारावाहिक ‘बिची बी’ में उनकी असली मां सीमा ख़ान ही उनकी मां की भूमिका निभाते दिखाई देंगी।

सारा ने कहा कि मैं आगामी शो ‘बिची बी’ के लिए बहुत उत्साहित हूं। मेरी बहन आयरा के बाद मेरी मां ने आखिरकार शो के लिए हां कह दिया।

सारा ने बताया, शो में उनकी मां के किरदार के लिए वह किसी को तलाश रहे थे। कई कलाकारों को अस्वीकार करने के बाद हमने अपनी असली मां को ही पर्दे की मां के लिए भी चुना।

उल्लेखनीय है कि सारा की मां पहली बार एक्टिंग करने जा रही हैं। शो को लेकर सारा की मां सीमा ने कहा कि मैंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया है। मैंने अपनी बेटियों के लिए शो में काम के लिए हां कहा। मैं अपने पहले शो को लेकर नर्वस हूं।