बिहार विधानसभा चुनाव : सासाराम का राजद उम्मीदवार सत्येंद्र साह अरेस्ट

सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत सासाराम विधानसभा सीट के लिए आखिरी दिन नामांकन के लिए पहुंचें सासाराम से (राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार सत्येंद्र साह को पुलिस ने एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सासाराम विधानसभा के राजद उम्मीदवार सत्येंद्र शाह आज जैसे ही अपना नामांकन कर बाहर निकले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। झारखंड में गढ़वा थाना क्षेत्र के वर्ष 2004 के डकैती मामले में आरोपी होने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। साह की गिरफ्तारी से इस इलाके में राजद की चुनाव तैयारियों को झटका लग सकता है।

इस बीच गिरफ्तार किए जाने पर साह ने इसे प्रतिद्वंदियों की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि कोर्ट से निर्गत वारंट के बावजूद भी मुझे चुनाव से पूर्व गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने जब मुझे अपना प्रत्याशी बनाया तो हमारे प्रतिद्वंदियों ने साजिश रचकर गिरफ्तार करा दिया। उन्होंने कहा कि इस बार सत्येंद्र साह की जगह जनता चुनाव लड़ रही है और मैं सासाराम की जनता से आशीर्वाद की कामना करता हूं।