कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को बनाया भ्रष्टाचार की राजधानी : दीया कुमारी

जयपुर। आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार एवं सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस सरकार पर राजस्थान को भ्रष्टाचार की राजधानी बना देने का आरोप लगाया है।

जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने बुधवार सुबह वार्ड संख्या 27 की आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाइजेशन कॉलोनी में जनसम्पर्क किया और इस दौरान आयोजित सभा में यह आरोप लगाया। इस दौरान आर्मी परिवारों ने उनका स्वागत किया और सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

इस दौरान वार्ड संख्या 27 स्थित विकास समिति, कृष्णा कॉलोनी द्वारा भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया। इस दौरान वह वार्डवासियों से मिले अपार स्नेह और समर्थन से अभिभूत हुई। इसके बाद उनका विद्याधर नगर स्थित बांगड़ मेंशन में माहेश्वरी समाज द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया और आने वाले चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की बात कही।

दीया कुमारी विद्याधर नगर मंडल के युवा मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित हुईं और युवा शक्ति को बढ़-चढ़ कर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा से मिल रहा यह सम्मान असीम ऊर्जा का संचार करने वाला है।

कार्यक्रम में विद्याधर नगर के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजू, मुरलीपुरा के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोनू पंडित, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनुराधा महेश्वरी, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक, पार्षद सुमन रघुवंशी आदि मौजूद थे।