दिया कुमारी को चुनाव में मिलने लगा विभिन्न समाजों का समर्थन

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जयपुर के विद्याधरनगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और सांसद दिया कुमारी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया और इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से उन्हें भारी समर्थन मिलने लगा है।

अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की जयपुर जिला कार्यकारिणी ने शुक्रवार को बैठक कर दिया कुमारी को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर महासभा के जयपुर शहर अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने दिया कुमारी जैसी कर्मठ नेता को विद्याधरनगर से अपना प्रत्याशी बनाया है, इसलिए अखिल भारतवर्षीय श्रीगुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा ने उनका सर्मथन करने का निर्णय लिया है।

वैष्णव पटवा समाज सेवा समिति की जयपुर जिला कार्यकारिणी ने भी अध्यक्ष चिरंजीलाल पटवा की अध्यक्षता में एक बैठक कर सर्व-सम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया कुमारी को विधानसभा चुनावों में समर्थन दिया हैं। राजस्थान नाथ समाज ने भी दिया कुमारी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। राजस्थान नाथ समाज की जयपुर शहर जिला कार्यकारिणी ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया हैं।

दिया कुमारी ने शुक्रवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की औऱ पूर्व सैनिकों के साथ भारतीय सेना के साहस और पराक्रम की सराहना की। महावीर च्रक से सम्मानित अपने पिता बिग्रेडियर भवानी सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सेना का अनुशासन और साहस उनके लिए हमेशा से प्रेरणा का स्रोत रहे है। इससे पहले दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा के वार्ड संख्या छह में जनसंपर्क किया।