वासुदेव देवनानी ने जारी किया संकल्प पत्र, समग्र विकास और महिला सुरक्षा का वादा

अजमेर। अजमेर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर क्षेत्रवासियों को 24 घंटे में पीने का पानी उपलब्ध कराने की गारंटी देने के साथ ही पेराफेरी गांवों को आबादी विस्तार और पट्टा देने का अधिकार दिए जाने का वादा किया।

देवनानी ने कहा की प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने पर कोटड़ा क्षेत्र में प्रस्तावित तेलंगाना हाउस और अल्पसंख्यक छात्रावास के आवंटन को रद्द किया जाएगा। इसके साथ ही लगातार विभिन्न एजेंसियों की और से सड़कों को खोदकर लोगों की परेशानी बढ़ाने वाले काम का भी समाधान कर गुणवत्तापूर्ण सिमेंटेड सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।

संकल्प पत्र में देवनानी ने कहा की भाजपा सरकार आने पर धार्मिक स्थलों का सुनियोजित तरीके से विकास किया जाएगा जिसमें अजयपाल मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, काल भैरव घाटी स्थित भेरू मंदिर, खरेखड़ी में बाबा रामदेव मंदिर, देवनारायण मंदिर सहित क्षेत्र के मंदिरों का विकास होगा।

धार्मिक अपराधों पर नियंत्रण और सुरक्षा के लिहाज से अस्थाई सेना कैंप और सीआरपीएफ चौकी की स्थापना दरगाह संपर्क सड़क पर की जाएगी। बरसाती मौसम में आनासागर झील के ओवरफ्लो होने पर पानी कॉलोनियों और घरों में घुसने की समस्या का भी स्थाई समाधान किया जाएगा और आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम को लागू कर इस समस्या का स्थाई निस्तारण किया जाएगा।

देवनानी ने कहा की अजमेर को शैक्षिक हब के रूप से विकसित कर यहां योग और ज्योतिषीय विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई जाएगी। औद्योगिक विकास के साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा किए जाएंगे। इसके अलावा हर वार्ड में जनता की मूलभूत समस्या के समाधान के लिए नागरिक सेवा केंद्र खोले जाएंगे जिससे उनके रोजमर्रा के कामों में होने वाली दिक्कतें दूर हो सके।

जेएलएन अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाएं विस्तारित की जाएगी और एम्स की तर्ज पर सुपर स्पेशलिटी सेंटर स्थापित होगा। इसके साथ ही खेल सुविधाओ का विस्तार के साथ ही झीलों को मुख्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर अजमेर को पर्यटन मानचित्र पर उकेरने का प्रयास रहेगा।