भाजपा के पास नहीं बचा कोई मुद्दा : सचिन पायलट

टोंक। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बहुचर्चित लाल डायरी के मुद्दे पर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और चुनाव से पहले इस तरह की बातें फैलाना उसकी पुरानी आदत है।

पायलट ने मीडिया द्वारा लाल डायरी के मुद्दे पर उनसे किए सवाल पर आज यहां यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। वे मुद्दे ढूंढते हैं तब तक समय निकल जाता है।

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है जहां वह विफल रही और राजस्थान में वह विपक्ष की भूमिका में हैं यहां भी वह नाकाम रही है। यह ऐसी पार्टी है जो सत्ता और विपक्ष दोनों जगह असफल रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान इन चार राज्यों में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और पूरा विश्वास है कि इन चारों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि जहां डबल इंजन की सरकार थी वहां डबल इंजन विफल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा आपसी झगड़ों एवं खींचतान में फंसी हुई हैं और लोग इसे नकारेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि लोग स्वत: वोट देंगे लेकिन कांग्रेस की नीतियां, कांग्रेस सरकार का सुशासन, सरकार एवं संगठन मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं और इस वर्ष राजस्थान में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।