बीजेपी का मतलब भ्रष्टाचारी, जातिवादी एवं पक्षपाती : डोटासरा

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी का मतलब भ्रष्टाचारी, जातिवादी एवं पक्षपाती हैं।

डोटासरा ने अपने बयान में कहा कि देश में शिक्षा, सूचना एवं खाद्य सुरक्षा का कानून लाने वाली यूपीए का फुल फॉर्म तो देशवासियों के हृदय में है, लेकिन बीजेपी का सही फुलफॉर्म बी का मतलब भ्रष्टाचारी, जे का जातिवादी एवं पी का मतलब पक्षपाती हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने नारा दिया है कि नहीं सहेगा राजस्थान। पर राजस्थान की जनता सोचती है कि नहीं रुकेगा राजस्थान। जो कांग्रेस पार्टी का मिशन है वर्ष 2030 तक राजस्थान को नंबर एक बनाना है और उस मिशन से नहीं रुकेगा राजस्थान।

उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ज़्यादतियां नहीं सहेगा राजस्थान। डोटासरा ने कहा कि हम बार बार यह कहते हैं कि अपराधी की ना कोई जाति होती है, ना कोई धर्म और ना कोई पार्टी। अपराधी केवल अपराधी होता है। लेकिन भाजपा हर घटना को राजनीतिक रंग देकर बेवजह सरकार और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का षड्यंत्र रचती है।अब भाजपा के स्टूडेंट विंग एबीवीपी से संबंधित एक कार्यकर्ता द्वारा दुष्कर्म जैसे घिनोने काम में लिप्त होने की पुलिस रिपोर्ट के बाद अब भाजपा के लोग क्या जवाब देंगे।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय में राजस्थान को देश में अग्रणी बताते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा दी जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जहां करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं वाल्मीकि कोष को 20 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 100 करोड़ कर देने से वंचित वर्ग की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा थोपी गई महंगाई से निपटने में देश के पहले और अकेले महंगाई राहत कैंपों ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की थोपी गई महंगाई को नहीं सहेगा राजस्थान।