भाजपा चला रही है नहीं सहेगा राजस्थान अभियान : अरुण चतुर्वेदी

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि भाजपा जनता के बीच पन्द्रह दिवसीय नहीं सहेगा राजस्थान अभियान चला रही है ताकि जनता को कांग्रेस के कुशासन एवं भ्रष्टाचार की जानकारी मिल सके।

चतुर्वेदी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में राज्य की कांग्रेस सरकार पर कुशासन एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। हर वर्ग सरकार से पीड़ित है और सरकार ने जनता को अंधेरे में रखकर गुमराह करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत भाजपा वार्ड -वार्ड में पहुंच कर जागरूकता का काम करेगी और कांग्रेस को बेनकाब कर जनता को वास्तविकता से अवगत कराएगी। उन्होंने बताया कि सिलसिले वार आयोजन के बाद आगामी एक अगस्त को जयपुर में महाघेराव का बड़ा आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य से लाखों लोग भाग लेकर आगामी चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे।

इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रदेश किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष भागीरथ चौधरी, पार्टी के शहर अध्यक्ष रमेश सोनी आदि भी मौजूद थे।

जैन मुनि की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की

अजमेर के नसीराबाद में सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से कर्नाटक में पिछले दिनों दिगम्बर जैन मुनि कामकुमार नंदी हत्या प्रकरण में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

नसीराबाद जैन समाज के महिला-पुरूष, बुजुर्ग व बच्चे जुलूस के साथ हाथों में विरोध पट्टिकाएं लिये चल रहे थे। वे अपने पूज्य मुनिवर के हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के साथ सजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

समाज प्रतिनिधियों ने नसीराबाद उपखंड कार्यालय पहुंच कर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा तथा न्याय की मांग की। समाज के सुशील गदिया ने बताया कि समाज के शास्त्रों में जैन धर्म में देव शास्त्र एवं गुरु पूज्य हैं और समाज की आस्था के केन्द्र हैं। नसीराबाद दिगम्बर जैन समाज की ओर से राज्य में जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड गठन की भी मांग की गई है।