भीलवाड़ा के कोटड़ी मामले में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है भाजपा : सीपी जोशी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पुलिस पर भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में पीड़िता के परिजनों का सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तक पीड़ित परिवार की मांगे पूरी नहीं होती एवं अपराधियों को फांसी नहीं मिलती वह इस परिवार के साथ खड़े हैं।

जोशी ने आज कोटड़ी में इस मामले को लेकर धरना दे रहे लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस लापता किशोरी के परिजनों से कार्रवाई करने के बजाय उसके जन्म का सबूत मांग रही थी। लेकिन बजरी का डंपर पकडऩा होता तो यह ही पुलिस पीछे दौड़ने लग जाती। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती और अपराधियों को फांसी नहीं मिलती, तब तक वह पीड़ित परिवार के साथ है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में न्याय दिला कर रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने बच्ची का शव ढूंढा और आरोपियों को भी पकड़ा। एक फरार आरोपी को पकड़ने के लिए भी पुलिसकर्मी पीडि़त परिवार की गाड़ी में गए।

जोशी ने आरोप लगाया कि इस मामले में सिर्फ थानेदार ही दोषी नहीं, बल्कि ऊपर तक के लोग दोषी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा 11 लाख रुपए पीडि़त परिवार को देगी, ऐसा फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा और अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।