सुष्मिता सेन ने काफी सपोर्ट और मोटिवेट किया : अंकुर भाटिया

Bollywood actor Ankur Bhatia said that Sushmita Sen supported and motive a lot
Bollywood actor Ankur Bhatia said that Sushmita Sen supported and motive a lot

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अंकुर भाटिया का कहना है कि सुष्मिता सेन ने उन्हें सह कलाकार के तौर पर काफी सपोर्ट और मोटिवेट किया है।

अंकुर भाटिया ने आर्या सीजन 1 में सुष्मिता सेन के साथ काम किया था, जो पिछले साल डिसनी हॉटस्टार पर रिलीज हुयी थी। अंकुर अब आर्य सीज़न 2 की शूटिंग कर रहे हैं। अंकुर भाटिया ने कहा, सुष्मिता जी के साथ काम करने में बहुत मजा आया। मैंने सीजन में उनके भाई संग्राम का रोल किया था और हम लोगों स्क्रीन भी फैमिली की तरह ही रहे थे, काफी घुलमिल गए थे उनके साथ भी एक फैमिली जैसा नाता बन गया है। शूटिंग के बाद हम सभी मिलकर खाना खाते हैं।

अंकुर भाटिया ने कहा, आर्या सीजन टू में भी मैं सुष्मिता सेन के भाई का किरदार निभा रहा हूं। उनके साथ काम करते समय ऐसा लगता है जैसे कोई अपना ही है जिसके साथ ये चीज हो रही है। उन्होंने मुझे सह कलाकार के तौर पर काफी सपोर्ट और मोटिवेट किया है।