अजमेर की फायसागर झील में ब्राइट इंडिया कालेज छात्रा का शव बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के गंज थाना क्षेत्र स्थित फायसागर झील से मंगलवार को महाविद्यालय छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। युवती के पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे के करीब लामाना गांव पीसांगन तहसील निवासी कॉलेज छात्रा प्रिया रावत (20) का शव फॉयसागर झील में उतराता हुआ मिला। गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर गोताखोरों की मदद से युवती के शव को झील से बाहर निकलवाया और जेएलएन की मोर्चरी में भिजवाया।

मृतक छात्रा प्रिया के नाना गोपी सिंह ने बताया कि बचपन से ही प्रिया उनके पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। करीब तीन साल से वह अजमेर के फॉयसागर स्थित ब्राइट इंडिया कॉलेज में पढ़ रही थी। कॉलेज के पास में ही कमरा लेकर रहती थी।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

अजमेर जिले के किशनगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में किशनगढ़ के गांधी नगर थाना क्षेत्र में मदनेश गौशाला के सामने ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। पीड़ित युवक कान में हेडफोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रहा था, इसी दौरान वह अजमेर से जयपुर की ओर जा रही सियालदह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।