तृणमूल कांग्रेस ने उपचुनाव में धूपगुड़ी (सु) सीट भाजपा से छीनी

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराकर उससे यह सीट छीन ली।

तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी तापसी रॉय को 4500 से अधिक वोटों से हराया। कांग्रेस समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय तीसरे स्थान पर रहे।

गत 25 जुलाई को भाजपा विधायक बिशु पदा रे के असामयिक निधन के बाद जलपाईगुड़ी जिले की धुपगुड़ी सीट रिक्त थी और पांच सितम्बर को यहां उपचुनाव कराए गएथे।

आज मतगणना के शुरूआत में बढ़त लेने वाली भाजपा अंततः सत्तारूढ़ दल से सीट हार गई, जो 2009 से चुनाव जीत रही है और 2011 के विधानसभा चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले एलएफ को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया।

तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी राय धूपगुड़ी गर्ल्स कॉलेज में प्रोफेसर हैं और राजबंशी समुदाय से हैं और भाजपा ने 2021 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान की विधवा तापसी रॉय को मैदान में उतारा था। माकपा ने लोक गायक ईश्वर चंद्र रॉय को मैदान में उतारा था और कांग्रेस ने उनका समर्थन किया था।