अब ट्रेनों के कोच होंगे सीसीटीवी कैमरों से लैस

CCTV on Railway Station of India
CCTV on Indian Railway’s Train Coach

भारतीय रेल | भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वित्त वर्ष के अंत तक सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी लगने का काम पूरा कर लेगा। इसके साथ ही सभी छोटेबड़े स्टेशनों पर भी इसको लगाया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे अब ट्रेनों की चली आ रही लेट-लतीफी को दूर करने के लिए उनकी रियल टाइम ट्रेकिंग करेगी। इसके लिए मंत्रालय ने इसरो से हाथ मिलाया है।