रायगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप, पांच आरोपी अरेस्ट

Chhattisgarh : minor girl gangraped by five in raigarh
Chhattisgarh : minor girl gangraped by five in raigarh

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में रात में घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर एक नाबालिग से पांच युवकों ने दुराचार किया।

उसी समय घर के बाहर मोटर साईकिल के आने की आवाज सुनकर सभी आरोपी घर से भाग गए। घटना की जानकारी जब माता पिता को लगी तो वे पीड़िता को लेकर घरघोड़ा थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करवाई।

पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध दुराचार की धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज सभी आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।