चिड़ावा राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अवैध हथियारों के साथ अरेस्ट

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले की चिड़ावा थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्पेशल टीम के साथ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूसों के साथ चिड़ावा राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है।

चिड़ावा थाने के एसआई अभिलाषा ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए इत्तला मिली थी कि एक काले रंग की बाइक पर सवार दो युवकों के पास अवैध हथियार है। जिस पर एसआई अभिलाषा के नेतृत्व में चिड़ावा थाना पुलिस तथा डीएसटी ने पिलानी बाईपास चौराहे पर नाकाबंदी की।

इसी दरमियान दो युवक एक बाइक पर आते हुए नजर आए। जिनमें एक छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह खुड़िया तथा उसका साथी आलमपुरा निवासी नगेंद्र सिंह था। दोनों की तलाशी ली गई तो भवानी सिंह के पास एक देशी पिस्टल मय मैगजीन बरामद हुई तो वहीं नगेंद्र सिंह की जेब में 10 जिंदा कारतूस थे।

दोनों से लाइसेंस के बारे में और हथियार के बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।