मुख्यमंत्री गहलोत ने किया ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से प्रदेश में खेल प्रेमियों के बहुप्रतीक्षित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेल-2023 का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में गहलोत ने खिलाड़ियों को खेल मशाल सौंपकर प्रज्ज्वलित कराई। साथ ही खिलाड़ियों को खेल भावना और ईमानदारी से खेलने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को मंच और सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी है। इसमें कमी नहीं रखी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बड़े स्तर पर खेल माहौल तैयार करने के लिए गत वर्ष राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन किया गया था। इसमें हर वर्ग और उम्र के लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया। यह संख्या इस बार 58.51 लाख पहुंचना एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि इन खेलों से शहरों से लेकर हर गांव-ढाणी में खेलों का सकारात्मक माहौल बनेगा। इससे आने वाले वर्षों में ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ, एशियन जैसे विश्वस्तरीय आयोजनों में राजस्थान के खिलाड़ी पदक जीतते नजर आएंगे।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में कोई कमी नहीं रखी है। आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी, नौकरियों में आरक्षण, पुरस्कार विजेता राशि में कई गुना बढ़ोतरी, खेल मैदानों का विकास सहित हरसंभव प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब देश के अन्य राज्यों में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल और राज्य की खेल नीतियों की चर्चा होना हमारी खेल के प्रति दूरदृष्टि और सफलता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि इस बार का बजट युवाओं को समर्पित किया था। इसमें युवा केन्द्रित योजनाएं लागू की गई। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे योजनाओं का अध्ययन करें और अधिकाधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 होनहार विद्यार्थियों को विदेश में शिक्षा, 100 जॉब फेयर का आयोजन सहित कई प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा विजन 2030 है, हम चहुंमुखी विकास के साथ देश के अग्रणी राज्यों में खड़े होंगे।

गहलोत ने बॉक्सिंग खिलाड़ी खुशी पूनिया, कुश्ती खिलाड़ी अश्विनी विश्नोई, कबड्डी खिलाड़ी जय भगवान, एथलीट नीरज बालोदा, शूटिंगबॉल खिलाड़ी मुस्कान काठेड और शिरीन खान को खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में नवीनीकरण के बाद तैयार आठ लेन के अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल का लोकार्पण किया।

इससे पहले युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य सरकार की खेल प्रोत्साहन सोच एवं कार्यक्रमों से प्रदेश में खेलों का इतिहास ही बदल गया है। आउट ऑॅफ टर्न पॉलिसी के तहत 1500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी गई है। इससे युवाओं में खेलों के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि खेल प्रोत्साहन का ही नतीजा है कि इस वर्ष खेलो इंडिया में राजस्थान चौथे स्थान पर रहा।

राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया गया है। मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह उज्ज्वल भविष्य को दर्शा रहा है।

समारोह में महिला कबड्डी का प्रदर्शन मैच भी खेला गया। इसमें मुख्यमंत्री ने कोर्ट पर पहुंचकर टॉस कराते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। इसके बाद मंत्रियों ने भी मैच खेला। समारोह में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। अजमेर से नगाड़ा वादक नरेंद्र सोलंकी समूह सहित अन्य राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया है।

समारोह में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान, राज्य केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष सतबीर चौधरी, मुख्य सचिव उषा शर्मा, खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल एवं कई जनप्रतिनिधि, खेलप्रेमी और खिलाड़ी मौजूद थे।

ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल-2023 में खेले जाने वाले खेलों में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग) खो-खो (बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग) वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग) एथलेटिक्स (100 मी, 200 मी एवं 400 मी), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) फुटबॉल (बालक वर्ग) एवं रस्साकशी (बालिका वर्ग) बास्केटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) शामिल है।

ग्रामीण एवं शहरी प्रतियोगिताएं 5 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित होगी जिनमें ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 17 अगस्त से 22 अगस्त एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं एक से छह सितंबर तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं पांच से 18 सितंबर तक होगी। इनमें ग्रामीण ओलंपिक खेल में 26.45 लाख पुरुष खिलाड़ी एवं 19.67 लाख महिला खिलाड़ी भाग लेंगे जबकि शहरी ओलंपिक खेल में 7.59 लाख पुरुष एवं 4.79 लाख महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। ग्रामीण एवं शहरी दोनों में लगभग 58.51 लाख खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया हैं।