कोलंबिया मैच रद्द होने के बाद अवसाद में चले गए थे फेडरर

Colombia was upset after the match was canceled says Roger Federer
Colombia was upset after the match was canceled says Roger Federer

बोगोता। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा है कि गत माह कोलंबिया में एलेक्सांद्र ज्वेरेव के खिलाफ प्रदर्शनी मैच रद्द होने के बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान थे।

फेडरर और जर्मन खिलाड़ी ज्वेरेव के बीच बोगोता के मोवीस्टार एरेना में आयोजित प्रदर्शनी मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले ही हिंसा के मद्देनज़र रद्द कर दिया गया था। इससे पहले ही शहर के मेयर एनरिक पेनालोसा ने दंगे और सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के लिये कर्फ्यू में ढील दे दी थी।

फेडरर ने कहा,“ हम अभ्यास करने गये थे और कोर्ट पर मज़ा कर रहे थे, लेकिन फिर अचानक सब बदल गया। मैं सोच रहा था कि क्या यह स्थिति ठीक है, क्योंकि लोगों को अपने अपने घर लौटना होगा और सच कहूं तो जब मुझे यह पता चला कि हमें नहीं खेलना है तो मैं काफी दबाव में था।”

स्विस खिलाड़ी ने कहा,“ मैं काफी परेशान हो गया था। जैसा मैने सोचा था यह वह मैच नहीं था। मैं जब लॉकर रूम वापिस आया तो मैं काफी भावुक हो गया था।” 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने कोलंबिया में केवल एक ही मैच खेला है। वर्ष 2012 में उन्होंने बाेगोता में जो विलफ्रेड सोंगा से एक प्रदर्शनी मैच खेला था।