हार के डर से कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ना नहीं चाहते : भूपेन्द्र यादव

अलवर। राजस्थान में अलवर सीट से लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। पूरी पार्टी में निराशा है और चुनाव हारने के डर से कोई भी कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है।

केन्द्रीय मंत्री यादव ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। इस बार भारतीय जनता पार्टी 400 सीट जीतकर आयेगी और देश आगे बढ़ता चला जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत का नाम है तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम पर। पिछले 70 सालों में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई, वे 10 साल में मोदी के नेतृत्व में हुए हैं।

यादव ने कहा कि अलवर जिले का नाम पहले भी आगे रहा है और आने वाले दिनों में यहां की जनता उन्हें जिताकर संसद भेजेगी तो विकास की गंगा बहाना उनका काम होगा। सबसे पहले नहर परियोजना से जोड़ना, अलवर जिला चारों और से एक्सप्रेस से जुड़ गया है। अलवर नई ऊंचाई छू रहा है। आने वाले दिनों में हम सब मिलकर अलवर का विकास करेंगे।

इस अवसर पर बहरोड़ विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने कहा कि सब को मिलकर भूपेन्द्र यादव को जिताना है जिससे बहरोड़ का विकास जो रुका हुआ है उसे पूरा करना उनका काम है।