अशोक गहलोत का अजमेर में रोड शो, बोले कांग्रेस वादे नहीं, गांरटी दे रही है

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस वादे नहीं कर रही, गारंटी दे रही है। अजमेर में रोड शो के बाद वे कांग्रेस गारंटी यात्रा जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पांच साल शानदार काम किया। इसलिए हमें वोट मांगने का भी अधिकार है। मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी, तब जनकल्याण की योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने विकास के कामों में कोई कमी नहीं रखी। यही कारण रहा कि आजादी के बाद राजस्थान कांग्रेस सरकार की नीति और योजनाओं की पूरे देश में चर्चा है। विरोधी पार्टियां भी हमारी योजनाओं को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने जो कहा करके दिखाया, जो वादा किया उसे भी पूरा किया। कामों की कमी नहीं रखी, आज योजनाएं घर घर पहुंच चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने इस बात को दोहराया कि राज्य में प्रधानमंत्री आओ या अमित शाहजी। कांग्रेस सरकार की सात गारंटी योजना जनता के लिए है और उन्हें इसका लाभ फिर से कांग्रेस शासन के आते ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि विरोधी हमारे फैसले से घबरा गए हैं।

उन्होंने कोरोना काल के अपनी सरकार के द्वारा बेहतरीन व्यवस्था करने का जिक्र करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने दोहराया कि हम जीतेंगे और कामयाब होंगे। उन्होंने मंच से अजमेर उत्तर प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता तथा अजमेर दक्षिण प्रत्याशी द्रौपदी देवी कोली तथा नसीराबाद प्रत्याशी शिवराज गुर्जर सहित जिले के सभी आठों उम्मीदवार को जीताने की अपील की।


अजमेर उत्तर व दक्षिण में किया रोड शो

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में कांग्रेस गारंटी यात्रा के जरिए कांग्रेस की सात गारंटियों को जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से बुधवार को ‘रोड शो’ किया। गहलोत ने अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

इससे पहले अजमेर के गांधी भवन से मुख्यमंत्री गहलोत ने पहले महात्मा गांधी की आदमकद मूर्ति पर फूलमाला चढ़ाने के बाद गारंटी यात्रा की खुली छत वाली विन्डो कार में सवार हो रोड शो शुरू किया जो अजमेर उत्तर के विभिन्न बाजारों में होता हुआ अजमेर दक्षिण के प्रकाश रोड नगरा पर जनसभा के साथ पूरा हुआ।

इससे पहले गहलोत के अजमेर के घूघरा हैलीपेड पहुंचने पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सहप्रभारी अमृता धवन, शहर अध्यक्ष विजय जैन ने अगवानी की। गांधी भवन पर अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, अजमेर दक्षिण से प्रत्याशी द्रौपदी देवी कोली एवं पुष्कर प्रत्याशी नसीम अख्तर इंसाफ मौजूद थे।