राजस्थान में कांग्रेस का जाना तय : प्रधानमंत्री मोदी

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान सरकार पर भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, आपसी खींचतान में विकास को ठप कर देने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि अब लोकतंत्र के अखाड़े में जनता जनार्दन ही फैसला करेगी और इस कारण राज्य में कांग्रेस सरकार का जाना तय है।

मोदी शनिवार को बीकानेर के नौरंगदेसर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान को एक स्थिर एवं डबल इंजन की सरकार चाहिए, परिवार वाद नहीं विकासवाद चाहिए। उन्होंने सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर कहा कि यह उत्साह बताता है कि राजस्थान में मौसम का पारा ही नहीं चढा है बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का पारा भी चढ चुका है। जब जनता का पारा चढ जाता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सता के बदलते वक्त नहीं लगता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गलती राजस्थान के लोगों की नहीं हैं, गलती कांग्रेस सरकार की है। कांग्रेस सरकार चार सालों में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है यह बात कांग्रेस के नेता भी अच्छी तरह जानते है और राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां सरकार अभी से बाय बाय के मोड में आ गई हैं। कुछ मंत्री एवं विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने घरों में शिफ्ट होने लगे है। अपनी हार पर इतना भरोसा कांग्रेस के नेता ही कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है, अपनी हार के डर से कांग्रेस ऐसा ही कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसलिए कांग्रेस राजस्थान के लोगों को गुमराह करने पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि कांगेस का एक ही मतलब है लूट की दुकान, लूट का बाजार। इन दिनों बड़े वादे किए जा रहे है इसमें लूट के इरादे और झूठ के पिटारे के अलावा ओर कुछ नहीं है इसका सबसे ज्यादा शिकार राज्य का किसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि विकास पूरी तरह से जनता तक तब पहुंच पाता है जब देश और प्रदेश की दोनों सरकारें साथ मिलकर इमानदारी से काम करे लेकिन राजस्थान में पिछले चार वर्ष में हालात इसके उलट रहे हैं। दिल्ली से योजनाए राजस्थान में भेजते है मगर जयपुर में कांग्रेस का पंजा झपटा मार देता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को लोगों की दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है।

मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में सारे मंत्री भी आपस लड़ रहे है कि इस विभाग में लूट का काम मुझे मिले। इस खींचतान में मुख्यमंत्री अपने बेटे का भविष्य बचाने में लगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे लोग राजस्थान का भला कर सकते हैं। इन लोगों से राजस्थान के विकास की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने राजस्थान में कांगेस की एक और पहचान भ्रष्टाचार, अपराध एवं तुष्टीकरण बताते हुए कहा कि हालात यह है कि भ्रष्टाचार में राजस्थान नम्बर एक है। राजस्थान शांति एवं सौहार्द के रुप में जाना जाता था लेकिन आज आए दिन सांप्रदायिक घटनाएं हो रही है और सरकार तुष्टीकरण में लगी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध एवं दुष्कर्म के मामले में राजस्थान सबसे आगे हैं। हालात यह है कि यहां रक्षक ही भक्षक बने रहे हैं। बलात्कार एवं हत्या के आरोपियो को बचाने में पूरी सरकार जूटी हुई नजर आती है। वोट बैंक की राजनीति के लिए बेटियों पर गलत नजर डालने वालों का कांग्रेस संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन राजस्थान के लोग अब ज्यादा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि सिस्टम इतना बेखोफ हो गया है कि पेपर लीक की एक अलग से इंडस्ट्री खुल गई है। अब तक सत्रह बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है और युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हर जगह स्कूल कालेज राजनीति से बाहर रखे जाते है लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की लूट ने शिक्षण स्ंस्थाओं को भी नहीं बख्शा है। शिक्षक मुख्यमंत्री के सामने आकर कह रहे है कि तबादलों के लिए खुली घूस चल रही है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता ने किसानों का कर्जा माफ कराने की दस दिन में कसम खाई थी, दस दिन, दस माह और अब चार साल हो गए कोई कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि किसान इतनी बड़ी मात्रा में बाजरा उत्पादन करते है। हमने मोटे अनाज को श्री अन्न के रुप में प्रमोट किया है और इसे पूरी दुनिया में पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। बाजरा हरियाणा में 2350 रुपए प्रति क्विंटल बीका और राजस्थान में किसान इसे 1300 रुपए में बेचने में मजबूर हो गया।

मोदी ने कहा कि हमने राजस्थान के किसानों के लिए नर्मदा का पानी पहुंचाया, जिसे भी रोकने में कोई कसर नहीं रखी। उन्होंने कहा कि किसानों से यही नफरत कांग्रेस की फितरत है यही इनकी हकीकत है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए जरुरी होता है सरकार ईमानदार भी हो और सरकार स्थिर भी हो। दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा, क्योंकि देश में स्थिर सरकार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन राज्यों में स्थिर एवं डबल इंजन की सरकार को चुना हैं वहां विकास भी तेजी से हो रहा है। लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने क्या किया चार साल में, कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में लड़ रही है। एक दूसरे की टांग खींची जा रही हैं और अपने को मजबूत करने के लिए सौदेबाजी हो रही है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो सता में रहती है तो खा खाकर देश को खोखला करती है और सत्ता के बाहर जाते है तो देश को गाली दे देकर बदनाम करते है। इनके नेता विदेश में जाकर भारत को गाली देते है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेना को नीचा दिखाने के लिए भी क्या कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि सेना कुछ करती है तो कहते है सबूत दिखाओ। कांग्रेस को सेना और सैनिकों से हमेशा दिक्कत रही है। कांग्रेस सरकार ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन के लिए भी उनकी उपेक्षा की। हमारी सरकार वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता हे भाजपा एवं कांग्रेस में क्या फर्क है, नीयत में क्या फर्क है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक सीमावर्ती क्षेत्रों को भी जानबूझकर उपेक्षित रखा लेकिन आज हम इन क्षेत्रों को हाईटेक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन इन सब प्रयासों का फायदा तभी मिलेगा जब यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कनेक्टविटी के लिए भाजपा सरकार ने जो किया है उतना काम पहले कभी नहीं हुआ है। गत नौ वर्ष में कोशिश रही है कि ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थान को मिले।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने चार करोड़ घर बनाये इनमें 30 लाख घर राजस्थान के भाइयों को मिले है। देश में 50 करोड़ गरीबों के बैंकों में खाते खुले उनमें राजस्थान में तीन करोड़ लोगों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली।

उन्होंने कहा कि घर घर पानी पहुंचाने की भाजपा सरकार की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है और जहां राजस्थान को इस मामले में टोप में होना चाहिए था वहां वह सबसे धीमा है। उन्होंने कहा कि देश में 130 जिलों में शतप्रतिशत नल से घर में जल पहुंचा है और इसमें राजस्थान का एक भी जिला शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या राजस्थान के लोगों ने कोई गुनाह किया है, उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है।