राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की किस हरकत से अनमने हुए राहुल गांधी

माउन्ट आबू। संस्कार सिंचन के कैंप में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कैंप के बाहर अदभुत अनुशासन हीनता देखने को मिली। उनके चेहरे के हावभाव दिखा रहे थे कि उन्हें ये अनुशासन हीनता बिलकुल पसंद नहीं आई।

राजीव गांधी पंचायत राज संस्थान की तरफ से अयोजित सर्वोदय संगम कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कॉन्ग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी माउन्ट आबू पहुंचे। यहां पोलो ग्राउंड में करीब सुबह करीब साढ़े दस भी वे हेलीकॉप्टर से पहुंचे। यहां उतरने के बाद उन्हें कतारबद्ध कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ मिलना था। वे उतरते ही कतार लगाए कांग्रेसियों की तरफ बढ़े।

जैसे ही राहुल गांधी कटारबद्ध कांग्रेसी नेताओं के करीब पहुंचे वैसे ही उन्हें माला पहनाने को लेकर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं में होड़ मच गई और इस होड में कई कांग्रेसी नेता माला हाथ में लेकर उनके गले पर ही टूट पड़े। राहुल गांधी ने अपने हाथ और चेहरे की भाव भंगिमाओं के साथ उनसे कहा ऐसा मत करिए। लेकिन, एक दो लोगों को टोकने के बाद भी कतार बद्ध लोगों का यही हाल रहा।

खैर इसके बाद वे सीधे ही ग्राउंड में दूर खड़े वाहन में बैठ गए, शीशे बंद कर दिए। आगे निकलने ही वाले थे कि उनके साथ बैठे सुरक्षाकर्मियों ने जानकारी दी कि ग्राउंड के बांई तरफ भी कुछ लोग मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिस पर गाड़ी मुड़वाकर वेरिकेटिंग के बीच से दूर से ही बंद गाड़ी में बैठे हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिभादन स्वीकार किया। वे सर्वोदय प्रशिक्षण स्थल पहुंचे। वहां करीब दो तीन घण्टे वे रुके।

उनके प्रस्तावित कार्यक्रम में गहलोत सरकार के मंहगाई राहत शिविर का अवलोकन करना भी था। ऐसे में देलवाड़ा में शिविर लगाकर वहां व्यवस्थाएं की गई थीं। वहां काफी महिलाएं भी उपस्थित थीं। काफी संख्या में कार्मिक भी लगाए। लेकिन, राहुल गांधी वहां नहीं गए। पूर्व निर्धारित शाम 5.20 के टेकऑफ टाइम से तीन घण्टे पहले सवा दो बजे माउन्ट आबू से प्रस्थान कर गए।

इससे पूर्व गांधी के माउंट आबू पहुंचने पर जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह चौधरी, राजस्व मंत्री सुखराम विश्नोई, जन अभाव अभियोजन समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर, विधानसभा पूर्व मुख्य उपसचेतक रतन देवासी, जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, गंगाबेन गरासिया, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अन्नाराम बोराणा सहित कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किए गए आठ दिवसीय सर्वाेदय संकल्प चिंतन शिविर के समापन समारोह स्थल पहुंचे।