कांग्रेस की मनोनीत पार्षद सुनीता चौहान व पति महेश चौहान से मारपीट

अजमेर। कांग्रेस की मनोनीत पार्षद सुनीता चौहान व उनके पति महेश चौहान के साथ गुरुवार दोपहर भाजपा की महिला पार्षद, उसके पति, परिवारजनों ने मारपीट की तथा घर में घुसकर तोडफोड की।

आदर्शनगर बालूपुरा निवासी मनोनीत पार्षद सुनीता चौहान ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आज सुबह मनीष गुर्जर पुत्र सुखदेव व राधिका गुर्जर पत्नी मनीष गुर्जर, रुकमा पत्नी सुखदेव, बीरम पुत्र सुखदेव, पिन्टू पुत्र सुखदेव समेत इनके परिवार के अन्य सदस्य तथा समाज के लोग मेरे घर पर आ धमके तथा गाली गलौच करने लगे।

सभी जबरन मेरे घर के भीतर तक घुस आए तथा मेरे साथ छेडछाड करने लगे। मेरे गले पर हाथ डाला। मेरे पति महेश चौहान बचाने आए तो उनके साथ भी मनीष गुर्जर ने डंडे, सरिए, फावडे से मारपीट की। मनीष ने मेरा हाथ पकडकर छेडछाड की और विरोध करने पर मेरे साथ डंडे से मारपीट की जिससे मेरे चेहरे पर चोटें आईं। इन्होंने मेरे गले से सोने की चेन तोड कर अपने पास रख ली।

मुझे व मेरे परिवार को धमकी दी कि तुम चाहे कितने ही कांग्रेस के बडे नेता हो मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते। पुलिस में मेरी शिकायत की तो तुझे व तेरे परिवार को को जान से मार दूंगा तथा संपत्ति का नुकसान भी करूंगा। इस घटना से मेरा परिवार काफी डरा हुआ है।

इस बीच थाने पर रिपोर्ट देने के करीब एक घंटे बाद महेन्द्र गुर्जर पुत्र सुखदेव गुर्जर ने मेरे घर आ धमका तथा तोडफोड की व गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला धारा 323, 341, 143, 451, 354, 379, 427 में दर्ज कर लिया। जांच एसआई समजिदा बानो को सौंपी गई है।

पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

इस घटना की चर्चा शहर में फैलते ही बडी संख्या में कांग्रेस नेता, कई पार्षद, माली समाज के गणमान्यजन चौहान दंपती की कुशलक्षेम पूछने पहुंचे तथा बाद में पुलिस अधीक्षक चूनाराम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि घटना कारित करने वाले तथा इसमें लिप्त अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।