अजमेर में पेयजल किल्लत : कांग्रेस ने फोड़े मटके, बीजेपी को कोसा

congress protest against bjp over Drinking water crisis at adarsh nagar in Ajmer

अजमेर। अजमेर शहर स्थित आदर्श नगर क्षेत्र में पानी की किल्लत बढती किल्लत और जलदाय विभाग की ओर से पेयजल सप्लाई की पुख्ता व्यवस्था नहीं करने के खिलाफ शनिवार को लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कांग्रेस ने समर्थन करते हुए बीजेपी सरकार को जमकर कोसा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी सुबह आदर्श नगर के माधव द्वार पर जमा हो गए। कुछ लोग हाथ में मटकियां लिए हुए थे। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक अनिता भदेल और जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा मटके फोड़ का विरोध जताया।

कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ और क्षेत्रवासियों ने चेताया कि जलदाय विभाग ने शीध्रातिशीघ्र पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा और क्षेत्र में विधायक व जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा।

लोगों ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में कम प्रेशर से पानी आने तथा पेयजल सप्लाई नियमित नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग को इस बारे में कई बार अवगत कराने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजकुमार वर्मा, पूसा लाल गुर्जर, आईटी सेल के मनीष सेन, ईश्वर टहलयानी, पूर्व पार्षद सुरेश भड़ाना, राकेश मेघवाल, शब्बीर खान, मनोज सेन, प्रतीक वर्मा, अभिमन्यु वर्मा, नितेश कतिरिया, मोहित आचार्य, मनमोहन सिंह रावत और वार्डवासी मौजूद थे।