कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 46 उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को चौथी सूची जारी कर दी जिसमें 12 राज्यों के लिए कुल 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है उनके नाम चौथी सूची में शामिल किए गए हैं। पार्टी ने जिन राज्यों के लिए लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं उनमें असम, अंडमान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा पश्चिम बंगाल शामिल है।

कांग्रेस ने उधमपुर से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए चौधरी लाल सिंह को टिकट दिया है जब के मध्य प्रदेश के राजगढ़ से वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, रतलाम से कांतिलाल भूरिया, तमिलनाडु के कुरुर से एस ज्योति मणि, शिव गंगा से ए कार्तिक पी चिदंबरम, सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से दानिश अली, देवरिया से अखिलेश प्रसाद सिंह, हरिद्वार से वीरेंद्र रावत तथा वाराणसी से अजय राय को मैदान में उतारा है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।

असम के लखीमपुर उदय शंकर हजारिका, अंडमान निकोबार दीप कुलदीप राय शर्मा। जम्मू कश्मीर के उधमपुर से चौधरी लाल सिंह जम्मू रमन भाटिया। मध्य प्रदेश के सागर से गुड्डू राजा बुंदेला रीवा नीलम मिश्रा, शहडोल एसटी फन्दे लाल सिंह मार्को, जबलपुर एडवोकेट दिनेश यादव, बालाघाट सम्राट सारस्वत होशंगाबाद संजय शर्मा, भोपाल अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ दिग्विजय सिंह, उज्जैन (सु) महेश परमार, मंदसौर दिलीप सिंह गुर्जर रतलाम (सु )कांतिलाल भूरिया, इंदौर से अक्षय बाम।

महाराष्ट्र के रामटेक (सु )रश्मि श्याम कुमार बर्वे, नागपुर से विकाश ठाकुर, भंडारा गोंदिया प्रशांत यादव रा पाडोले गडचिरोली से नामदेव दसानम किरसम। मणिपुर भीतरी से एके अकोईजम मणिपुर बाहरी (एसटीसी) एके एस अर्थुर। राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा, करौली धौलपुर (सुरक्षित) से भजनलाल जाटव, नागौर से (आरएलपी के लिए छोडी)।

तमिलनाडु के त्रिवल्लूर(एससी) से शशिकांत सेंथिल, कृष्णागिरी से के गोपीनाथ, करूर से एस ज्योतिमणि, गुड्डुलूर से डा एम के विष्णु प्रसाद, शिवगंगा से कार्ति पी चिदम्बरम, विरदूनगर से बी मणिक्कम टैगौर, कन्याकुमार से विजय वंसत। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से दानिश अली, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, कानुपर से अशोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी (सु) तनुज पुनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव (सु) सदन प्रसाद, वाराणसी अजय राय।

उत्तराखंड के नैनीताल उधमसिंह नगर से प्रकाश जोशी व हरिद्वार से विरेन्द्र रावत। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार(एससी) से पिया रॉय चौधरी।