अजमेर में जल वितरण व्यवस्था दूर नहीं नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन करेगी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे अजमेर में सात दिनों में व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर जन आन्दोलन करेगी।

अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन व पूर्व विधायक डाॅ श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में कांग्रेस के शिष्टमंडल ने गुरुवार को अजमेर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी को ज्ञापन देकर सात दिनों में व्यवस्था सुधारने की चेतावनी देते हुए कहा कि जल व्यवस्था नहीं सुधरी तो उनके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।

शहर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीसलपुर बांध का निर्माण अजमेर के लिए किया गया था, लेकिन अब अजमेर की जनता के साथ राज्य सरकार सौतेला व्यवहार करते हुए जयपुर सहित अन्य जिलों को भी पानी की आपूर्ति कर रही है।

इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि अजमेर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है। भीषण गर्मी में भी अजमेर शहर में 48 से 96 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। चार दिनों के अंतराल में भी 15 से 20 मिनट की अवधि के लिये अति धीमी गति से पेयजल आपूर्ति किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

ज्ञापन में कहा गया है कि अजमेर के कुछ क्षेत्रों में तो सात से 10 दिन के अंतराल पर पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे अजमेर में पेयजल के लिए त्राहि त्राहि मची है। मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा हाल ही में बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं, इसके बावजूद भी अजमेर के अभियंता मुख्यमंत्री की बात भी सुनने को तैयार नहीं है।