अजमेर की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की होगी जीत : धर्मेन्द्र सिंह राठौड़

अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने आगामी विधानसभा चुनावों में अजमेर जिले की आठों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए , जीत होने पर ही साफा एवं माला पहनने का संकल्प लिया है।

अजमेर दौरे पर रहे राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लक्ष्य मिशन 156 पर कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और फिर से सरकार बनाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेसी और जनता इतनी उत्साहित है कि हम टारगेट से भी आगे निकल सकते हैं।

इसके पीछे उनका तर्क है कि मुख्यमंत्री ने खुले मन से सबकी सेवा की है। विधायकों सहित जिसने जो मांगा सबको सब दिया सभी वर्गों, तबकों को राहत प्रदान की। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही 31 फ्लैगशिप योजनाएं एक से बढ़कर एक हैं। महंगाई राहत शिविर की 10 योजनाओं का भी जवाब नहीं। ऐसा देश के किसी राज्य में नहीं। राजस्थान कुछ योजनाओं में तो देश में नम्बर वन पर है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आते आते साढ़े तीन लाख बेरोजगारों युवाओं को रोजगार दे दिया जायेगा। पुष्कर विकास प्राधिकरण का गठन अपने आप में अदभुत है। सरकार के बेहतरीन काम हमारे विजय का रास्ता और सरकार के रीपीट होने का माध्यम बनेंगे। मैंने फैसला लिया है कि अजमेर जिले की आठों विधानसभा सीटों पर जीत होने तक न साफा बांधूगा और न ही माला स्वीकार करूंगा।

उल्लेखनीय है कि राठौड़ मूलरूप से अजमेर में पुष्कर के नांद गांठ के रहने वाले है। वे कर्मचारी नेता से राजनेता बने हैं और आनेवाले विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर अथवा पुष्कर से भाग्य आजमाना चाहते है। उनके जयपुर से अजमेर की ओर तूफानी दौरों ने विरोधियों के साथ साथ पार्टी प्रतिद्वन्दियों की नींद उड़ा रखी है।