NIEPMD में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Consultant Director NIEPMD Recruitment 2020
Consultant Director NIEPMD Recruitment 2020

करियर डेस्क। राष्ट्रीय बहुविकलांग व्यक्ति अधिकारिता संस्थान (NIEPMD) में सलाहकार निदेशक के रिक्त पदों की भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार निचे दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार को भर्ती के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है।

अंतिम दिनांक – 18 जनवरी 2020

रिक्त पदों की संख्या : 03 पद

पद का नाम : सलाहकार निदेशक (Consultant Director)

सैलरी : 70,000/- प्रति माह

आयु सीमा : 56 वर्ष, आयु के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती की जारी अधिसूचना देखिए।

परीक्षा शुल्क : 500/- and No fee for SC/ST/PwD

शैक्षणिक योग्यता : आरसीआई / एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (फुल टाइम कोर्स) आरसीआई / एमसीआई द्वारा न्यूनतम 55% अंकों के साथ या एक ग्रेड में समकक्ष ग्रेड जहां भी ग्रेडिंग प्रणाली का पालन किया जाता है।

पता : एकर, मुत्तुकाडु, कोवलम पोस्ट, चेन्नई, 603112 तमिलनाडु

चयन : उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें। Consultant Director NIEPMD Recruitment 2020