गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी, दो वरिष्ठ भाजपा नेताओं को कोरोना संक्रमण

Corona infection to Gujarat Chief Minister Vijay Rupani
Corona infection to Gujarat Chief Minister Vijay Rupani

अहमदाबाद। गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमी फ़ाइनल कहे जा रहे इस माह के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रचार की गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा दो अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता कोरोना विषाणु (कोविड 19) से संक्रमित पाए गए हैं।

रूपाणी तथा कच्छ के लोकसभा सांसद विनोद चावड़ा और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भीखू दलसानिया को यहां असारवा स्थित यू एन मेहता इंस्टीच्यूट ऑफ़ कार्डीओलॉजी एंड रीसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। 64 वर्षीय रूपाणी को कल उनकी वडोदरा यात्रा के दौरान थकान और कमज़ोरी का अनुभव हुआ था और चक्कर आने पर प्रचार मंच पर ही बेहोश होने के बाद रात को अहमदाबाद के उक्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के निदेशक आर के पटेल की ओर से आज जारी मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज उनकी कोरोना सम्बंधी आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। हालांकि उनके लक्षण हल्के हैं और रक्त का ऑक्सिजन स्तर सामान्य है।

ज्ञातव्य है कि पिछले साल अप्रैल में श्री रूपाणी कोरोना संक्रमित एक कांग्रेस विधायक के साथ बैठक करने के बाद स्वयं क्वारंटीन में भी रहे थे पर तब उन्हें इसका संक्रमण नहीं हुआ था। अब ऐसे समय में उन्हें संक्रमण हुआ है जब राज्य में हो रहे स्थानीय निकाय चुनावों के प्रचार की गहमागहमी के बीच सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामले खासे कम (1750 से भी कम) हो गये हैं। अब तक राज्य में क़रीब 8 लाख लोगों को टीके भी लगाए जा चुके हैं।

राज्य के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने बताया की दलसानिया और चावड़ा भी उक्त अस्पताल में ही इलाजरत हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी नेताओं के सम्पर्क में आए लोगों की कोरोना के लिए जांच होगी। बताया जाता है कि विजय रूपाणी को कुछ समय पहले बुखार था और उसके बावजूद उन्होंने दवा लेकर चुनाव प्रचार में शिरकत की थी।