भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10321 हुई

coronavirus update bhopal recorded 190 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update bhopal recorded 190 fresh covid-19 positive cases

भोपाल। पिछले पांच माह से अधिक समय से संक्रमण फैलाने वाले कोरोना वायरस कोविड 19 के आज 190 नए मरीज मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 10321 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से बताया गया है कि अभी तक 8386 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं। इसके अलावा 275 लोगों की मौत भी हो चुकी है। शेष डेढ़ हजार से अधिक लोगों का इलाज अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।

भोपाल में पहला मामला 20 मार्च के आसपास आया था। राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित इंदौर जिले में हैं। इसके बाद भोपाल जिला कोरोना के कहर से प्रभावित है। अब भोपाल के प्रत्येक इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जुलाई और अगस्त माह में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

संपूर्ण मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59433 से अधिक हो गयी है और इनमें से 1323 लोगों को बचाया नहीं जा सका है।