भोपाल जिले में कोरोना के 199 नए मरीज

coronavirus update bhopal recorded 199 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update bhopal recorded 199 fresh covid-19 positive cases

भोपाल। भोपाल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 199 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10894 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु के पांच नए प्रकरण आने के बाद अभी तक 290 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा 8815 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। शेष लोगों का इलाज किया जा रहा है।

आज जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, उनमें पुलिस कर्मचारी, उनके परिजन और चिकित्सा जगत से जुड़े व्यक्ति भी शामिल हैं। भोपाल जिले के बैरसिया से भी कुछ लोग संक्रमित मिले हैं।