आरएसएस की विचारधारा से नहीं चलेगा देश : दिग्विजय सिंह

प्रयागराज। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह देश संघ और गोडसे की विचारधारा से नहीं चल सकता बल्कि गांधीवादी और नेहरूवादी विचारधाराओं से चलेगा।

प्रयागराज से मीरजापुर जाने के लिए एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए रूके सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह पूरी तरह से साफ है कि 2024 की लड़ाई दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक विचारधारा जो धर्म के आधार पर देश को बांटने का काम कर रही है, धार्मिक उन्माद फैला रही है जबकि दूसरी विचारधारा गांधीवादी और नेहरूवाादी है जो सर्वधर्म समभाव पर आधारित है।

उन्होने कहा कि देश में हिंसक घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के मामले पर आने वाले सुझाव और प्रस्ताव के बाद ही कांग्रेस इस पर विचार करेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर कहा कि इस पर समान विचारधारा वाले दलों से चर्चा चल रही है। सभी दलों से चर्चा और विचार विमर्श करने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में जो हिंसा हुई है उसके खिलाफ हम पहले भी थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आगे भी किसी भी हिंसक घटना का विरोध करेगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल की हिंसा को लेकर मीडिया पर घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि सिंह ने हवाई अड्डे पर पार्टी पदाधिकारियों से भी बातचीत की। करीब आधा घंटे रूकने के बाद वह मीरजापुर के लिए रवाना हो गए।