हरदोई में कार बनी आग का गोला, युवा दंपती जिंदा जले

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सांडी क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक कार में आग लगने से युवा दंपती की जिंदा जल कर मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली शहर के मोहल्ला रद्धेपुरवा रोड निवासी आकाश पाल (30) अपनी कार से पत्नी कीर्ति (23 ) को बीए की परीक्षा दिलाने सांडी आए हुए थे। शाम करीब सवा चार बजे के बाद वह दोनों कार में सवार होकर वापस हरदोई आ रहे थे। चलते चलते कार में सांडी हरदोई रोड पर बघराई गांव के निकट गौशाला के पास आग लग गयी जिसके बाद कार सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज हुई कि कार घूम कर फिर सांडी की ओर खड़ी हो गई और पूरी कार में आग लग गई। जब तक कार में सवार दंपती उतर कर बाहर आ पाते तब तक कार पूरी तरह से आग का गोला बन गई।

ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक पुलिस और ग्रामीण सड़क के किनारे मिटटी खोदकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब तक दोनों की कार के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई।