क्रिकेटर भाइयों हार्दिक और कुणाल पंड्या के पिता का निधन

Cricketer brothers Hardik and Krunal Pandya father died
Cricketer brothers Hardik and Krunal Pandya father died

वडोदरा। ऑलराउंडर क्रिकेटर भाइयों हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या का आज तड़के यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पंड्या की तबीयत पिछले कुछ समय से ख़राब थी। आज तड़के दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें उनके वासनाभायली रोड स्थित आवास से एक निजी अस्पताल ले जाया गया पर चिकितस्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए मुंबई में सैयद मुश्ताक़ अली टी 20 टूर्नामेंट खेल रहे हार्दिक बायो बबल छोड़ कर यहां लौटे। उनके पिता पहले सूरत में व्यवसाय करते थे पर बाद में 1998 से यहां आकर रहने लगे। कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपने दोनो बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे और बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन के लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।