अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील में उतारा क्रूज़

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील में नगर निगम की मंजूरी से चलने वाले देश के पहले सोलर क्रूज को आज आनासागर में उतार दिया गया।

अजमेर का आनासागर बिपरजाय चक्रवर्ती तूफान के बाद से स्थानीय निवासियों के लिए सिरदर्द भी बना हुआ है। प्रतिपक्ष नेता द्रौपदी देवी कोली ने साधारण सभा बुलाने की मांग की, किन्तु आनासागर का मामला ग्रीन ट्रिब्यूनल व न्यायालय में होने से साधारण सभा नहीं बुलाई जा सकती।

कोली ने आरोप लगाया है कि आनासागर के चारों ओर रहवासियों की परवाह करे बिना क्रूज को उतारा जाना जनहित में नहीं है। पहले आनासागर के पानी से पीड़ित लोगों के लिए राहत का काम होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी इस मामले में न्यायालय का सहारा लेने के साथ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि क्रूज संचालक के अनुसार अगस्त के अन्तिम दिनों में इसका संचालन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।