अजमेर में डेयरी बूथ संचालकों ने विधायक अनिता भदेल का फूंका पुतला

अजमेर। राजस्थान में अजमेर दक्षिण विधानसभ क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल के खिलाफ आज क्षेत्र के डेयरी बूथ संचालकों एवं गुमटी धारकों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया एवं भदेल का पूतला फूंका।

अजमेर दक्षिण क्षेत्र के गुमटी धारक एवं डेयरी बूथ संचालक लामबंद होकर हाथों में विरोध की तख्तियां लिए क्लकटर कार्यालय पहुंचे और भदेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया।

अजमेर डेयरी बूथ अध्यक्ष गंगासिंह गुर्जर ने बताया कि भदेल अपने विधानसभा क्षेत्र की सडकों से गुमटियां हटवाना चाहती है। इसके लिए उन्होंने विधानसभा में भी सवाल उठाया जोकि सरासर गलत है क्योंकि प्रशासन ने उन्हें आवंटित की है। भदेल क्यों हमें बेरोजगार करना चाह रही है।

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे तो उनसे हट नहीं रहे विधानसभा के जरिये दबाव बनाकर वे अन्याय करने की सोच रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने भदेल को विधानसभा चुनाव मेें सबक सिखाने की भी चेतावनी दी।

प्रदर्शन में सहयोगी कर्मचारी नेता कांति शर्मा ने कहा कि भदेल जोकि अजमेर दक्षिण से विधायक है अपने ही क्षेत्र के हजारीबाग, रामगंज, आदर्शनगर,श्रीनगर रोड, राजासाईकल, राजकीय महाविद्यालय से डेयरी बूथ व गुमटियां हटवाकर लोगों को बेरोजगार करने पर आमादा है। 22 जनवरी 2023 को विधानसभा में सवाल उठाकर स्थानीय प्रशासन पर दबाव बना रही है जबकि इसी प्रशासन ने सरकारी नियमों में इनका आवंटन किया है।